खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंंधी (गढ़वा): थाना क्षेत्र के भारती नगर में मोटरसाइकिल के चपेट में आने से मृतक महिला के पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर शुक्रवार को दोपहर आक्रोशित परिजनो ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल पर कार्रवाई को लेकर खरौंंधी भवनाथपुर मुख्य सड़क पर धरना पर बैठ गए जिससे खरौंंधी भवनाथपुर मुख्य सड़क जाम हो गया। धरना पर बैठे लोगों ने मोटरसाइकिल चालक यशवंत पासवान तथा भ्रामक न्यूज न्यूज चलाने वाले पब्लिक एप के पत्रकार पीयूष तिवारी पर कार्रवाई की मांग करने लगे साथ ही तिखे मोड़ पर जल्द ब्रेक लगाने का मांग। धरना पर बैठे लोगों ने कहा की ब्रेकर नहीं रहने से तेज रफ्तार में लोग वहान चलाते हैं जिससे लोगों में दुर्घटना घटित होने का डर हमेशा बना रहता है।इसलिए यहां जल्द ब्रेकर बनाया जाए।वही घाटना स्थल पर पहुंचे बीडियो गणेश महतो तथा थाना प्रभारी अभय कुमार के कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम को हटाया। लगभग एक घंटा के बाद मुख्य सड़क को जाम से हटाया गया। वही वीडियो गणेश महतो ने कहा की घटना बहुत दुखद है। परिजनों को सड़क दुर्घटना वाला मुआवजा जल्द दिलवाया जाएगा। वही थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया की दुर्घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ करते हुए मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना लाया गया है। ग्रामीण घटना के दौरान चालक एवं पब्लिक एप के पत्रकार पर कार्रवाई की मांग किया है। जांच कर करवाई किया जाएगा। वही इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास, जितेन्द्र प्रसाद यादव, बिसूत्री अध्यक्ष राजेश रजक, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी श्यामसुंदर राम खरौंंधी मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
313 total views, 1 views today