Read Time:1 Minute, 6 Second

गढ़वा जिला के 29 वा पुलिस अधीक्षक के रुप में दीपक कुमार पांडेय ने अपना योगदान दिया। उन्होंने तत्कालीन एसपी अंजनी कुमार झा से पदभार ग्रहण किया वहीं एसपी दीपक कुमार पांडे ने कहा कि मैं अपने कर्तव्यों का निस्वार्थ भाव से पालन करूंगा ताकि गढ़वा जिला में सभी आम नागरिक पुलिस प्रशासन पर अपना विश्वास बनाए रखें। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गढ़वा जिला को भय और भ्रष्टाचार मुक्त बनाऊंगा। वही लोगों को घर व सड़क सभी जगहों पर सुरक्षा प्रदान की जाएगी। लोगों की अपेक्षाओं पर पुलिस हमेशा खरा उतरेगी। जिले में व्याप्त समस्याओं को अवगत होने के बाद रणनीति के तहत पुलिस कार्य करेगी। अपराध व उग्रवाद की भी समीक्षा की जाएगी।