जायन्ट्स ग्रुप का गढ़वा आस्था की बैठक जायंट्स ग्रुप आस्था के वाइस प्रेसीडेंट डॉ आशीष गुप्ता के निवास पर हुआ l
बैठक की अध्यक्षता जायन्ट्स आस्था के डॉक्टर आशीष गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन किया डॉक्टर अशोक सोनी जी को l
जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था 17/09/2023 से सेवा सप्ताह शुरू होने वाली कार्यक्रम की तैयारी के लिए बैठक की गई जो कि पद्म श्री नाना चुडास्मा के द्वारा सेवा सप्ताह की शुरुआत की गई थी, तब से हर साल 17 सितंबर स्थापना दिवस के उपलक्ष में जायन्ट्स सेवा सप्ताह मानता है जिसके तहत फ्री ब्लड और शुगर चेकअप कैंप तीन अलग-अलग अस्पतालों में किया जाएगा l दूसरा स्टडी मैटेरियल को स्कूल में बांटा जाएगा l तीसरा फ्री मुफ्त डेंटल कैंप किया जाएगा l चौथा ब्लड ग्रुप की जांच शिविर लगाई जाएगी साथ ही साथ रक्तदान करने के लिए जागरुकता की जाएगी l पांचवा वृक्षरोपण शिविर किया जाएगा l छठा सफाई कर्मचारियों को सम्मान समारोह करते हुए सम्मान किया जाएगा l सातवा कुपोषित केंद्र में बच्चों को खाने और जरूरी सामग्री दी जाएगी l
बैठक में फेडरेशन सदस्य डॉक्टर आशीष गुप्ता, फेडरेशन काउंसिल सदस्य डॉक्टर अशोक कुमार, सचिव विराट राजा विश्वास, डायरेक्टर प्रवीण जयसवाल, डायरेक्टर दीपक कश्यप, उत्तम जयसवाल मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अभिनीत विश्वास डायरेक्टर वेद प्रकाश शर्मा आईपीपी पवन अग्रवाल, हर्ष कमलापुरी आदि सदस्य उपस्थित थी।
Read Time:2 Minute, 17 Second
