Read Time:1 Minute, 6 Second
गढ़वा जिला के धुरकी थाना अंतर्गत गनियारीकला निवासी राजू कुमार तुरिया उम्र 19 वर्ष पिता सुरेश्वर तुरिया के ऊपर धुरकी थाना में कांड संख्या 11 बटा 22, धारा 376/ 504/ 506 भादवी के आरोपी के विरुद्ध शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना एवं शादी करने के लिए कहने पर गाली गलौज करने का आरोप दर्ज किया गया था। जहां धुरकी थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें राजू कुमार तुरिया पिता सुरेश्वर तुरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वही इस छापेमारी दल में पुअनी सदानंद कुमार,पुअनी कृष्णा रजवार पुअनी राजवल्लभ कुमार एवं पुलिस जवान शामिल थे।
254 total views, 1 views today