सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के स्थानीय कार्यालय एमएसएमई- विकास संस्थान, रांची द्वारा दिनांक 25 फरवरी 2022 को सरकारी आईटीआई हसकेर, गढ़वा में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य गढ़वा जिले के स्थानीय उद्यमियों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देना था। कार्यक्रम में 95 से अधिक उद्यमियों ने हिस्सा लिया एवं जानकारी प्राप्त की। श्री संदीप सिंह अन्वेषक एमएसएमई- विकास संस्थान, रांची ने कार्यक्रम में स्वागत संबोधन एवं मंच संचालन किया। उन्होंने अपने स्वागत भाषण के दौरान योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। वहीं प्रभाकर चतुर्वेदी आई.ई.ओ. डी.आई.सी गढ़वा, इंदु भूषण लाल जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक गढ़वा, कृष्णा राम प्रभारी आईटीआई गढ़वा, बृजमोहन राम ट्रेनिंग ऑफिसर आईटीआई गढ़वा तथा श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता एसबीआई फाइनेंशियल लिटरेसी काउंसलर लातेहार ने अपने विशेष मंतव्य उद्यमियों के समक्ष रखें।
मौके पर विद्यापति पात्र सहायक निदेशक एमएसएमई- विकास संस्थान रांची ने भी प्रतिभागियों के समक्ष अपने विचार रखे तथा सभी उद्यमियों को भारत सरकार की योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। तकनीकी सत्र के दौरान संदीप सिंह अन्वेषक तथा विद्यापति पात्र सहायक निदेशक एमएसएमई- विकास संस्थान रांची ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का उचित जवाब दिया साथ ही उन्होंने भावी उद्यमियों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया। बृजमोहन राम ट्रेनिंग ऑफिसर आईटीआई गढ़वा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
230 total views, 1 views today