आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका अनुमंडल मुख्यालय स्थित दुर्गा मंडप में मां काली युवा संघ , रंका के तत्वाधान में रंका कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश मधेशिया की अध्यक्षता में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया । साथ ही भव्य रूप से भंडारा और देवी जागरण का आयोजन करने पर भी सहमति बनी । एवं सर्व सम्मति से दुर्गा पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया जिसमें पुनः रंजीत सौंडिक को अध्यक्ष , ओम प्रकाश गुप्ता , और राजन कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष , बैकुंठ कुमार को सचिव , रानू राज सिंह को सह सचिव , सोनू कुमार मधेशिया को कोषाध्यक्ष ,मोहित कुमार चौधरी को सह कोषाध्यक्ष , अमरेंद्र कुमार को मीडिया प्रभारी , जबकि सूरज मधेशिया को सह मीडिया प्रभारी बनाया गया है । वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शुभम झा ,डेविड गुप्ता ,विकास पाल , मुकेश मेहता , अनिल मधेशिया , ओम प्रकाश दास, भोला चौधरी , अविनाश कुमार पटेल , दिनेश गुप्ता , सोनालाल तिवारी , सनातन कुमार , सूरज कुमार , विक्की कुमार , सुनील कुमार , रंजन कुमार, उदय कुमार सहित सहित अन्य यूवा वर्ग को शामिल किया गया है ।

Read Time:1 Minute, 53 Second