धुरकी से संतोष कुमार की रिपोर्ट। धुरकी फार्मर प्रोडसर कम्पनी लिमिटेड (एफपीओ)द्वारा वार्षिक सामान्य आम बैठक एफपीओ कार्यालय राजा तालाब के पास एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एफपीओ के सीईओ अमित मौर्या ने किया बैठक में किसानों के बीच का एक साल का लंबित एफपीओ सदस्यों के बीच का हिसाब किया गया, तथा एफपीओ सदस्य को नया सदस्य जोड़ने पर भी निर्देश दिया गया ताकि सरकार की हर महत्वकांक्षी योजना किसानों के मिल सके एवम एफपीओ द्वारा प्रखंड कमेटी का गठन किया गया जिसमे प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश यादव,उपाध्यक्ष जगदीश सिंह को सभी सदस्यों के सहमति से बनाया गया वही एफपीओ के सीईओ अमित मौर्या ने कहा की सरकार का उद्देश्य हैं की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं प्रत्येक किसान तक पहुंचे इसलिए एफपीओ का सदस्य किसान जरूर बने ताकि प्रत्येक लाभ किसानों तक पहुंच पाए तथा पूर्व में भी किसानों को दिए गए योजनाओं पर भी विचार विमर्श किया गया और सदस्य बन कर किसान ज्यादा से ज्यादा लाभवन्नित होने का भी सलाह दिया गया
इस मौके पर किसान संघ के प्रखंड के अध्यक्ष दामोदर जयसवाल,मुखिया प्रतिनिधि सत्यनारायण बैठा , इस्लाम खान हरिलाल सिंह, बीडीसी कृष्ण कुमार सिंह कमलेश सिंह गोंड, महताब आलम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे
Read Time:2 Minute, 3 Second
