नौडीहा बाजार से परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू (नौडीहा बाजार) जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के डुमरी रोड से झरहा बलरा होते हुए खैरादोहर सरईडीह के ओर जाने वाले सड़क जो ओवरलोड हाईवा के परिचालन के कारण सड़क की ऐसी स्थिति हो गई है कि पैदल चलना मुश्किल हो गया जिसके लेकर दो तीन पहले झरहा बलरा के पढ़ने वाले बच्चों ने नौडीहा बाजार थाना प्रभारी को आवेदन देकर कम से कम सड़क को तत्काल मरम्मत करवाने के लिए मांग की गई थी और खैरादोहर पंचायत के लकड़ाही में शनिवार से पंचायत समिति सदस्य संतोष यादव मदन यादव मुखिया पति राजेश्वर राम पंकज कुमार दिलीप कुमार के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हाईवा परिचालन रोक दी जो आज रविवार को नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार ने स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर कर एवं माइंस मालिकों से बात कर सड़क को मरम्मत कार्य शुरू कराकर जाम हटाया गया और सड़क को मरम्मत कार्य शुरू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली एवं इसी सड़क से खैरादोहर से सरईडीह हाई स्कूल में पढ़ने प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे जातें एवं लोगों ने थाना प्रभारी के द्वारा तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने पर आभार व्यक्त किया।
119 total views, 2 views today