भंडारिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी उर्फ टेम्पु की रिपोर्ट
भंडरिया प्रखंड कार्यालय में नए बीडीओ के रूप में अमित कुमार मंगलवार को प्रभार ग्रहण किया। यह प्रभार निवर्तमान बीडीओ विपिन कुमार भारती से प्राप्त किया। नए वीडियो के रूप में प्रभार ग्रहण करने के बाद बीडीओ अमित कुमार ने प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक किया।बैठक में वृद्धा पेंशन ,प्रधानमंत्री आवास नरेगा समेत अन्य योजनाओं की बारी-बारी समीक्षा किया। और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।बीडियो ने कहा कि सभी के सहयोग से भंडरिया प्रखंड का संपूर्ण विकास किया जाएगा। वीडियो अमित कुमार चतरा जिला के लावालौंग प्रखंड में थे। वहां से इनका भंडारिया स्थानांतरण हो गया है। बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि भंडारिया में उनकी सेवा का पांचवा प्रखंड का प्रभार है । अब तक वे चार प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं ।इस मौके पर प्रभारी अंचल पदाधिकारी भंडारिया, निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती ,मनरेगा बीपीओ रविशंकर ।प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी मोजेश किस्पोट्टा, सहायक अजय कुमार, लेखापाल प्रीयंका कुमारी, प्रिया कुमारी, पंचायत सेवक कर्मचारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।