आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका (गढ़वा): युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार का स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र गढवा इकाई रंका के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश चरण 2 के तहत अमृत कलश यात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन परियोजना कन्या उच्च विद्यालय रंका के प्रांगण मे आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासी खेरवार एकता संघ के जिला अध्यक्ष लव कुमार सिंह , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवानन्द राम, सांसद प्रतिनिधि कमलेश नंदन सिन्हा, प्रखण्ड शिखा पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे, समाज सेवी सुलपानी सिंह एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोहित कुमार चौधरी ने मुख्य रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं भगत सिंह के तस्वीर पर मार्ल्यापन कर किया। इस मौके पर अतिथियों को अंग वस्त्र देकर तथा विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गा कर स्वागत किया गया । जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक मोहित कुमार चौधरी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया की ग्राम पंचायत से आए अमृत कलश से मिट्टी एवं चावल को भावपूर्ण तरीके से मिश्रित कर एक प्रखण्ड स्तर पर अमृत कलश तैयार कर जिला स्तर के बाद 30 अक्टूबर को देश की राजधानी नई दिल्ली में ले जाये जाएगा। जहां देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर से 7500 प्रखण्ड से आय अमृत कलश के मिट्टी से कर्तव्य पथ पर एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लव कुमार सिंह ने कहा की बहुत ही गर्व कि बात है हमारे ग्राम में सहीद हुए घर से मिट्टी को राजधानी दिल्ली भेजा जाएगा। जिससे कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका का निर्माण होगा। वहीं विशिष्ट अतिथि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवानंद राम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की यह अमृत कलश यात्रा सभी धर्म तथा सभी जातियों को एकजुट करने में तथा देश को विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। इस अवसर पर बीडीओ देवानंद राम द्वारा पंच प्रण का शपथ दिलाई गई तथा प्रखंड के सभी शहीदों के परिवारों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । वहीं शाहिद वीरों की सम्मान के लिए विद्यालय के छात्राओं के द्वारा देश भक्ति गीत डांस प्रस्तुत किया गया। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम्, मेरी माटी मेरा देश के नारा लगाकर प्रखण्ड कार्यालय से मुख्य बाजार तक अमृत कलश यात्रा निकाला गया। कार्यक्रम समापान के दौरान 800 लोगों ने एक साथ राष्ट्र गान गा कर किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्यभट्ट विज्ञान क्लब रंका का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन देवनारायण सिंह के द्वारा किया गया ।मौके पर आर्यभट्ट विज्ञान क्लब रंका के रविरंजन कुमार, अनीश कुमार गुप्ता, अविनाश कुमार, रौशन कुमार, सौरभ मिश्रा, देवराज कुमार,सोनदाग पंचायत के मुखिया रीमा देवी, कटरा पंचायत से अनिमा देवी, पूर्व मुखिया मालती देवी, विद्यालय शिक्षक सत्येन्द्र कुमार, उज्जवल चौबे, विनय कुमार सिंह, सच्चितादत सुधाकर,आशा कुमारी, सोनाली कुमारी,मानपुर बीडीसी असीनुल अंसारी, भाजपा नेता रविन्द्र साव, उपेन्द्र राम एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
295 total views, 1 views today