0 0
Share
Read Time:5 Minute, 30 Second

आरती कुमारी की रिपोर्ट

बुधवार को संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित उर्दू +2 उच्च विद्यालय बान्दू चुतरु रंका में स्विफ्ट चैट एप पर आधारित ‘शिक्षक सहायक’ और ‘डीजी साथ वीकली प्रेक्टिस’ चैट बोट से संबंधित कार्यशाला आयोजित की गई । इस कार्यशाला का शुभारंभ संकुल साधन सेवी देवेंद्र नाथ उपाध्याय, संकुल व्यवस्थापक अनिल कुमार पासवान, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से की। संकुल साधन सवी सह प्रशिक्षक देवेंद्र नाथ उपाध्याय ने बताया कि बान्दू चुतरु रंका में शिक्षक और बच्चों को सीखने और सीखाने की प्रक्रिया आसान करने के लिए ‘शिक्षक सहायक’ शिक्षकों के लिए और ‘डीजी साथ वीकली प्रैक्टिस’ बच्चों के लिए लांच किया गया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में इस चैट बोट के माध्यम से शिक्षक आसानी से अपने क्लासरूम जाने से पूर्व शिक्षक सहायक चैट बोट का उपयोग से लेसन प्लान, वर्कशीट और वीडियो के माध्यम से अपने क्लासरूम में सीखने सिखाने की विधि को आसान कर पाएंगे, वही बच्चे प्रत्येक सप्ताह शनिवार से अगले शुक्रवार तक साप्ताहिक क्विज के माध्यम से अपना अधिगम स्तर समझ पाएंगे। प्रशिक्षक देवेंद्र नाथ उपाध्याय के द्वारा स्विफ्ट चैट एप से संबंधित सारे बिंदुओं को बारी-बारी से प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी प्रतिभागी को ‘शिक्षक सहायक’ और ‘डीजी साथ वीकली प्रैक्टिस’ के बारे में बताए. शिक्षक सहायक चैट बोट का उपयोग प्रथम फेज में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को उनके सही शैक्षणिक स्तर पर पढ़ने के लिए किया जाएगा. यह गणित, विज्ञान और हिंदी विषयों के लिए जे0 सी0 ई0 आर0 टी0 के किताबों में दिए गए सीखने के प्रतिफलों पर आधारित शिक्षण योजना और अभ्यास पत्र को उपलब्ध कराए जाते हैं. शिक्षण योजना एवं अभ्यास पत्रक उपचारात्मक तथा कक्षा स्तर दोनों के लिए प्रयुक्त किए गए हैं । विद्यार्थियों को इंटरएक्टिव तरीके से पढ़ने के लिए सीखने के प्रतिफलों पर आधारित उच्च गुणवत्ता वाली वीडियो सामग्री उपलब्ध कराई गई है। आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली चीज है चैट और चैट बोट का उपयोग करने के लिए अपने एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर से एक बार SwiftChat app को डाउनलोड करना है, मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन के बाद दिए गये चैट बोट क्यूआर कोड या फिर लिंक के माध्यम से शिक्षक सहायक और डीजी साथ वीकली प्रैक्टिस चैट बोट का उपयोग कर सकते है।
डीजी साथ वीकली प्रैक्टिस प्रत्येक शनिवार को लाइव कर दिया जाता है जो कि अगले शुक्रवार तक ओपन रहता है. बच्चे विद्यालय का यू डाइस कोड डालकर अपने स्कूल को वेरीफाई करते हुए अपना नाम डालते हुए प्रत्येक सप्ताह तीन विषय का क्विज़ सबमिट कर सकते हैं. साथ ही साथ वह ये भी पता कर सकते हैं कि उनके लर्निंग आउटकम में कितने मार्क्स आ रहे हैं, जिस लर्निंग आउटकम में उनके परफॉर्मेंस अच्छे नहीं रहेंगे, उनके लिए उसी समय इस चैट बोट पर वीडियो भी प्राप्त होती है ताकि बच्चे वीडियो देखकर अपने स्तर को आगे बढ़ा सके. आपको बता दें कि यह झारखंड शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैट बोट जिज्ञासा पहले से लागू है जो की एस0 एम0 सी0 और माता-पिता के लिए है। इस मौके पर उपस्थित शिक्षक अनिल कुमार पासवान, परवेज आलम खान, पूनम सुरीन, नीरज कुमार ,अरुण कुमार सिंह ,प्रभु राम, हारून रशीद ,रामेश्वर बैठा, सुदामा राम , उमेश सिंह, रहमत अली, हारून रशीद ,दीपा पासवान , रुकमणी देवी, लक्ष्मण यादव सहित सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।

 197 total views,  1 views today

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *