अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -लंबे समय से रमना रेलवे स्टेशन पर हाबड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस(शक्तिपुंज एक्सप्रेस) के ठहराव की मांग जल्द पुरा होने वाला है। पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम के प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ती जारी कर जानकारी दिया। प्रभात कुमार ने बताया कि शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन संख्या
11447/11448 का रमना रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा। उक्त ट्रेन के ठहराव हेतु विष्णु दयाल राम के द्वारा विभिन्न स्तरों पर पत्राचार के माध्यम से एवं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से व्यक्तिगत मुलाकात कर मांग किया गया था। उक्त ट्रेन के ठहराव हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। बहुत जल्द तिथि निर्धारित कर रमना रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित कर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन का विधिवत ठहराव का शुभारंभ किया जाएगा। रमना रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज के ठहराव होने से रमना सहीत विशुनपुरा,मंझिआंव,डंडई,धुरकी प्रखंड के यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी।शक्तिपुंज एक्सप्रेस के ठहराव की घोषणा रेल मंत्रालय के द्वारा किए जाने के बाद सांसद प्रतिनिधिति प्रभात कुमार के अलावे,नीरज कुमार सिंह सहीत कई कार्यकर्ताओं ने सांसद विष्णु दयाल राम को बधाई दिया है।
202 total views, 1 views today