खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंंधी ( गढ़वा): खरौंंधी प्रखंड अंतर्गत अरंगी पंचायत के ग्राम गटियारवा के पंडा नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास आज विधायक भानू प्रताप शाही करेंगे।इसके बाद विधायक जनसभा भी करेंगे।इसकी जानकारी देते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा ने कहा की गटियारवा के लोगों ने विधायक भानू प्रताप शाही से लगातार पुल का मांग कर रहे थे। उनके अथक प्रयास से पुल की स्वीकृति मिली।
आगे आपको बताते चलें की पुल का शिलान्यास होने को लेकर गटियारवा के लोगों में काफी हर्ष हैं लोग फुले नहीं समा रहे हैं। वहीं इस पावन मौके पर भाजपा मंडल कार्यसमिति के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण,जिला कार्यसमिति एवं सभी सातो मोर्चा के अध्यक्ष, कार्यसमिति के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण,सभी पंचायत के संयोजक गण,सभी पंचायत के बूथ अध्यक्ष गण सभी सम्मानित वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा सांसद प्रतिनिधि, तीनों विधायक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
283 total views, 1 views today