अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट
रमना प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाई गई| शहर से लेकर गांव तक माहौल शिवमय हो गया| मंगलवार को दिनभर शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जबकि शाम को रमना प्रखंड मुख्यालय के बजार में अवस्थित सबसे पुराने शिवालय के प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा बाबा भोलेनाथ की भव्य बरात निकाल कर रमना में इसकी शुरुआत किया | बारात में शिव -पार्वती के अलावे विभिन्न देवी-देवताओं के साथ-साथ भूत-पिशाच की आकर्षक झांकी निकाली गई|बरात शिवालय से निकल कर बजार, मुख्य पथ, माॅ अष्टभूजी दुर्गा मंदिर होते वापस मंदिर पहुंची |बारात में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी लोग शिव भक्ति के भजन पर थिरकते भी रहे |मुख्यालय के सटे सुखड़ा शिव मंदिर, चुन्दी पहाड़ी मंदिर सहित बहीयार कला, बहीयार खूर्द, टंडवा, कर्णपुरा, मड़वनिया, सिलीदाग, गम्हरिया, बुलका भागोडीह व हरादाग कला पंचायत के शिव मंदिर व अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी|रमना में आयोजित शिव बरात में प्रबुद्ध व्यवसायी चंद्रिका प्रसाद, द्वारिका प्रसाद, जगरनाथ प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, केदार प्रसाद, मोती प्रसाद, हिरा गुप्ता,राधेश्याम प्रसाद, सीताराम गुप्ता, अशर्फी लाल, राजा राम, मुन्ना प्रसाद, पवन कुमार, पंकज गुप्ता , अर्जुन गुप्ता बादल गुप्ता ,श्याम गुप्ता ,बलजीत सोनी, संतोष सोनी, अमीत सोनी सहित कई लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण रही
472 total views, 1 views today