जयंत प्रमाणिक की रिपोर्ट
पश्चिम सिंहभूम। जिले के सोनूआ प्रखण्ड के प्रोजेक्ट भवन सोनापोस में संचालित आरबीसी स्पायर संस्था द्वारा बुधवार को झारखंड के भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई.मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सोनापोस पंचायत के मुखिया नूर हंसदा और उनके हाथों में भगवान बिरसा मुंडा के चित्र में माला अर्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया. मुखिया ने छात्रा को बताया कि आज का दिन ही था जो हमारा राज्य बिहार से अलग होकर झारखंड बना है.और इसको अलग करने के लिए भगवन बिरसा मुंडा ने भी संघर्ष किया था.आरबीसी छात्रों के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य भी प्रस्तुत किया गया.मौके पर प्रखण्ड समन्वयक कैलेश्वर सिंह, एलईपी स्वीटी, आरबीसी संचालक रायना कुमारी,जगन्नाथ सोरेन, तपन प्रधान,देवव्रत माकुल्ड, घनश्याम पूर्ति, विशाल महतो, देवानंद गोप, सुमिता प्रधान, रंजिता प्रधान, अंजली प्रमाणिक, पुजा गोप, संगीता कुंकल, पूर्णिमा, अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।
1,182 total views, 1 views today