खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंंधी। शनिवार को खरौंंधी प्रखंड के कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया के चौपाल में छठ पूजा कमेटी का गठन किया गया। जिसमें ग्राम चौरिया के सभी गणमान्य लोग उपस्थित हुए। जिसमें सर्वसमिति से गोरखनाथ चौधरी पूर्व उप प्रमुख को अध्यक्ष, सचिव विमलेश कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष उपेंद्र यादव को सर्वसम्मति से चयन किया गया। वही उपाध्यक्ष धनंजय पटेल,उप सचिव यूराज यादव, उपकोषाध्यक्ष चंदेश कुमार पटेल को चयन किया गया।तत्पश्चात कमेटी का गठन होते ही गटियारवा छठ घाट पर पंडा नदी का पानी बंधा हुआ था जिसके कारण व्रतधारियों को पानी के बिना अर्ध्यदान देने में परेशानी होता । इस परेशानी से निजात के लिए नव निर्मित छठ पूजा कमेटी के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी सहीत अन्य ग्रामीण गटियारवा छठ घाट पर पहुंच कर बंधा हुआ पंडा नदी को खरौंंधी थाना के एएसआई परमेश्वर राम की उपस्थिति में खोलवाया गया। मौके पर कुपा पंचायत मुखिया प्रमोद राम, मनोज चौधरी, धनवंत गुप्ता, संतोष प्रसाद गुप्ता , शंकर प्रसाद गुप्ता,विनोद चौधरी, मंगलदेव पटेल उर्फ पिंटू पटेल,श्री किशुन चौधरी,विद्याधर चौधरी, यमुना चौधरी, युवराज यादव, यशस्वी सचिन कुमार, प्रदुमन गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता,अभय गुप्ता , धनंजय पटेल,शिव कुमार चौधरी, डॉक्टर अजय पटेल, बसंत राम, राकेश पटेल, यमुना चौधरी, सुजित पासवान , राहुल पटेल, संतोष पटेल,अंतू पटेल, विकास पटेल,सतन पटेल सहित सभी सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।aph –>
<
315 total views, 1 views today