धुरकी । धुरकी थाना क्षेत्र के धोबनी गांव निवासी प्रदीप कोरवा की 25 वर्षीय पत्नी प्रतिमा देवी की मौत अज्ञात बीमारी से हो गई। जानकारी के अनुसार धोबनी गांव निवासी शिवनाथ कोरवा के बहू प्रतिमा देवी की अज्ञात बीमारी से रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के ससुर शिवनाथ कोरवा ने बताया कि मेरा छोटा बेटा प्रदीप कोरवा के पत्नी थी जो गंभीर रूप से एक सप्ताह से बीमार थी, मेरा बेटा पलायन के लिए चेन्नई गया था। मृतक के मायके से भाई आकर ईलाज के लिए गढ़वा सादर हांस्पिटल में इलाज करा रहा था तो अचानक आज सुबह फोन आया की मौत हो गया है मृतक महिला को 5 महीना पहले ही शादी हुआ था।
गांव में शव आते ही पूरा गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक के परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे, छठ पूजा गम में बदल गई। छठ पूजा के ही दिन ये घटना से पूरा गांव में मातम छाया हुआ है। घटना की खबर सुनते ही गांव के बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी ने मृतक के घर पहुंच कर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया, इधर घटना की खबर सुनते ही बीडीओ सह सीओ जुल्फिकार अंसारी ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ हूं, मृतक को सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
144 total views, 1 views today