सतेन्द्र केशरी की रिपोर्ट
भंडरिया। भंडरिया थाना क्षेत्र के गांव मरदा टोला पुनर्वास निवासी रोशन तिर्की उम्र 16 वर्ष शुक्रवार के रात्रि अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भंडारिया पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार मृतक रोशन तिर्की पिता अरविंद तिर्की शुक्रवार की रात्रि करीब 7:00 अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात परिजनों को मालूम हुआ कि रोशन तिर्की घर में फांसी लगा लिया है ,तो घर के लोग उसके पास दौड़ कर पहुंचे। और फांसी के फंदा में शव को झुलता देख उसे नीचे उतारा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने इसकी खबर भंडारिया पुलिस को दी। भंडारिया पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामला के तहकीकात में जुट गईं है। रौशन की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया रोशन तिर्की पूरी तरह से ठीक था। अचानक रात्रि में उसे क्या हुआ, क्यों फांसी लगा लिया इसकी पता नहीं चल सका है।
165 total views, 1 views today