0 0
Read Time:3 Minute, 25 Second

सतेन्द्र केशरी की रिपोर्ट
भंडरिया। भंडरिया प्रखंड के जनेवा पंचायत के सरईडीह हाई स्कूल के मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राशन कार्ड ऑनलाइन के लिए स्टॉल नहीं लगाया गया था । जिस के कारण जिला परिषद सदस्य हीरवंती देवी ने इस पर नाराजगी प्रकट किया। हिरवंती देवी ने कहा कि प्रखंड प्रशासन द्वारा राशन कार्ड जैसे कल्याणकारी योजना का स्टॉल नहीं लगाना प्रखंड प्रशासन की लापरवाही दर्शाता है। लोग राशन कार्ड ऑनलाइन करने के लिए शिविर में भटक रहे थे। ग्रामीणों द्वारा जिप सदस्य हिरवंती देवी से शिकायत किया कि शिविर में राशन कार्ड ऑनलाइन के लिए स्टॉल नहीं लगाया गया है ,जबकि शिविर के बगल में प्रज्ञा केंद्र संचालक द्वारा एक ,एक सौ राशि लेकर राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन की जा रही है। शिकायत पर जिला परिषद सदस्य हिरवंती देवी ने अंचल पदाधिकारी को राशन कार्ड ऑनलाइन के लिए स्टॉल लगाने का निर्देश दिया। निर्देश के बाद शिविर में राशन कार्ड ऑनलाइन के लिए स्टॉल लगाया गया। कार्यक्रम में अबुआ आवास के आवेदन देने वालों की अधिक भीड़ देखी गई। कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड ,जाॅब कार्ड ,शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल वन विभाग, जेएसएलपीएस, कल्याण विभाग सहित अनेक प्रकार के स्टाॅल लगाया गया था ।वीडियो अमित कुमार ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जितने आवेदन प्राप्त हुए हैं उन्हें ऑनलाइन किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप देव, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सभी स्टॉलों की समीक्षा किया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया । इस मौके पर प्रखंड प्रमुख रूकमीणी देवी, अंचल पदाधिकारी राकेश भूषण सिंह, मनरेगा बीपीओ रवि शंकर, शिक्षा विभाग के बीआरपी शमशेर अंसारी, सीआरपी सतनारायण यादव, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर विजय किशोर रजक, प्रखंड सहायक वीरेंद्र कुमार मांझी, वीडियो अमित कुमार, जिला परिषद सदस्य हिरवंती देवी, हरिदास तिर्की ,अंचल कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर उदित कुमार, मनरेगा ऑपरेटर विवेक कुमार तिवारी, संतोष कुमार सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *