बिशुनपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुर प्रखंड के ग्राम पतिहारी में स्वतंत्रता सेनानी बिस्मिल्लाह खां की कब्र पे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से चादर पोशी किया गया स्वतंत्रता सेनानी बिस्मिल्लाह खां आजाद हिंद फौज सुभाष चंद्र बोस के सिपाही थे जो नेता सुभाष चंद्र बोस से 7 वर्ष उम्र में बड़े थे l जिनका जन्म 1890 ई 0 में अरसली गांव में हुआ था l जिनका शादी बिहार के दानापुर में हुआ था l बिस्मिल्लाह खान के चार पुत्र अनवर अंसारी मुनव्वर अंसारी बदरुद्दीन अंसारी हसन अंसारी हैंl स्वतंत्रता सेनानी बिस्मिल्लाह खां का निधन 107 वर्ष में हुआ l इस मौके पर नेता राम नरेश यादव अनवर मिया, हसन मिया, मुनवर मिया, बदरुदीन मिया, मुमताज अंसारी, मनान अंसारी, कदाम अंसारी, सदाम हुसैन, मुखतार अंसारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे l

Read Time:1 Minute, 27 Second