भवनाथपुर से शिव कुमार की रिपोर्ट
भवनाथपुर। प्रखंड मुख्यालय के कैलान पंचायत के शिवाजी मैदान में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ नंदजी राम,सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव, जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा,विस सूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा,मुखिया सुकनी देवी एवं समाज सेवी रामप्रताप यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बीडीओ नंदजी राम ने कहा कि आपके योजना, आपकी सरकार आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गांव गांव और पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लोगों कि समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है।शिविर में पंचायत के लोगों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिये अलग-अलग स्टॉल लगाकर आवेदन लिया गया। जिसमें अंचल, बाल विकास, शिक्षा, पेंशन, आवास, स्वास्थ्य, पशु पालन, बैंक, कृषि, 15वें वित्त आयोग, समाज कल्याण, ई श्रम पोर्टल, सामाजिक सुरक्षा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन,सहित कई अन्य विभाग के स्टॉल लगाए गए थे।इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने जेएसएलपीएस समूह के 12आजीविका महिला सखी मंडल के बीच के चक्रीय निधि के तहत 3लाख 60हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। वही 7लोगों को पेंशन से स्वीकृति पत्र, पांच छात्राओं को साइकिल के लिए 4500 सौ का चेक, पांच छात्राओं को सावित्रीबाई फुले, 8लोगों को जॉब कार्ड दिया गया। 40 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।शिविर में 1338आवेदन प्राप्त हुए।जिसमेंअबुआ आवास 725,आयुष्मान कार्ड 4, मनरेगा 16, पेंशन 161, सावित्रीबाई फुले किशोरी26, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 80, राशन कार्ड 82, वन पट्टा 110सहित कई आवेदन प्राप्त हुए।कार्यक्रम का संचालन बीपीओ तहमिद ने किया इस मौके पर सीआई विभूति नारायण सिंह,पंचायत सेवक सतीश सिंह,अजीत सिंह, भुनेश्वर सिंह,बीपीएम,नीरज कुमार,रोजगार सेवक जयराम,परमानंद ठाकुर,दयानन्द प्रजापति,गणपत राम, पंकज कुमार, शशि कुमार,बीटीएम राकेश रजक, वन विभाग के प्रतिनिधि दया शंकर सिंह,सुनील तिवारी, समाज सेवी राजमोहन यादव,भीम यादव,सूर्य देव यादव, अनिल यादव, श्याम विहारी यादव आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका रिंकी कुमारी,अजीत यादव,नगीना यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।
219 total views, 1 views today