अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना पंचायत सचिवालय में गुरुवार को आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन बीडीओ संजय कुमार,सीओ बासुदेव राय, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी,उप प्रमुख खदीजा बीबी,सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार विधायक प्रतिनिधि रूपनारायण यादव एवं मुखिया दुलारी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार जरूरतमन्दों के घर तक पहुँचकर विकास योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। ग्रामीणों को चाहिए कि वे शिविर के माध्यम से सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लेकर अपने जीवन स्तर में सुधार करे। कार्यक्रम के अंत मे सभी पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान कुल 1314 लोगो ने विभिन्न स्टॉल पर अपना आवेदन पंजीकृत कराया। जिसने सर्वाधिक 594 आवेदन अबुआ आवास के शामिल है। मौके पर बीडीसी सीता देवी,कर्णपुरा मुखिया अजित पांडेय,मड़वनिया मुखिया स्वीटी वर्मा,सिलीदाग मुखिया अनिता देवी,बहियार खुर्द मुखिया सोनी देवी,बहियार कला मुखिया सावित्री देवी,टंडवा मुखिया सन्तोष सिंह,उप मुखिया नेहा सोनी,पंचायत सचिव बिनोद राम,वीरेंची पासवान,अनुज कुमार,राकेश कुमार सहित प्रखण्ड सह अंचलकर्मी मौजूद थे।
146 total views, 2 views today