0
0
Read Time:53 Second
खरौंंधी ( गढ़वा): प्रखंड अंतर्गत सुण्डी पंचायत के ग्राम हरियरी टोला पारसवान निवासी विरेन्द्र चौधरी उम्र 35 वर्ष पिता स्वर्गीय रामध्यान चौधरी का बुधवार शुबह करिब 7 बजे लंकवा मारने से आक्समिक मौत हो गई। विरेन्द्र चौधरी का आकास्मिक मौत हो जाने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य थे, उनके एक भी संतान नहीं था ।वो अपने पीछे दो पत्नियों को छोड़ चले गए। वहीं विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास ने कहा की यह बहुत ही दुखद खबर है,हम इनके परिजनों को हर संभव मदद करने का काम करेंगे।
169 total views, 1 views today