खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंंधी(गढ़वा): शनिवार को खरौंधी प्रखंड के ग्राम सीसरी के सोनू कुमार गुप्ता के आवास पर ओबीसी एकता एवं अधिकार मंच का बैठक किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय संयोजक सदस्य गोरख नाथ चौधरी ने कहा की ओबीसी मोर्चा रथ का उद्देश्य यह है की आजादी से लेकर आज तक सत्तासीन लोग जो ओबीसी का हक और अधिकार को दबा कर बैठे हैं, वो लोग आरक्षण के नाम पर ओबीसी समाज का हत्या किया है। जब तक ओबीसी को हक अधिकार नहीं मिलेगा तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी साथ ही उन्होंने आगामी 11 फरवरी को शिवाजी मैदान पलामू चलने का आग्रह किया। चौधरी ने कहा की ओबीसी समाज का मकसद राजनीतिक दल और संगठन को ठेस पहुंचाना नहीं बल्कि ओबीसी को उचित हक और अधिकार दिलाना है। उन्होंने कहा की रघुवर सरकार में 14 प्रतिशत आरक्षण मिलता था लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने आरक्षण ही खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा की ओबीसी की आबादी 65 प्रतिशत है फिर भी आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। हमलोग हिंदू- मुस्लिम में फंसकर लड़ते रह जातें हैं। वहीं ओबीसी संयोजक सदस्य बरूण बिहारी यादव ने कहा की ओबीसी का जनसंख्या के अधार पर राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने जातिय जनगणना कराते हुए 52 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग किया है। उन्होंने कहा की देश के विकास में ओबीसी समाज की बड़ी भागीदारी है। उन्होंने ओबीसी समाज के लोगों को 11 फरवरी को शिवाजी मैदान में आने का आग्रह किया है।
इस मौके पर अख्तर अंसारी,सुरेश गुप्ता, रेयासत अंसारी,बिनोद चौधरी, रामचरित मेहता, रविंदर चौधरी, अजीज अंसारी , अंगद कुमार गुप्ता, दूधनाथ यादव, संदेश मेहता ,उप मुखिया अरगी परमोद पटेल ,पूर्व बीडीसी अरंगी विजय कुमार मेहता, हरिनंदन चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Read Time:2 Minute, 44 Second