खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी( गढ़वा): प्रखंड अंतर्गत अंबालिका एजुकेशन एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट से संचालित एपीएडी पब्लिक स्कूल चौरिया में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवकुमार चौधरी, कुपा पंचायत के मुखिया प्रमोद राम के द्वारा झंडोतोलन किया गया ।
इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण, नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद समाज में फैली कुरीतियों के बारे में बताते हुए विद्यालय के छात्राओं द्वारा दहेज लेने वाले लोगों को सचेत किया की दहेज एक अभिशाप है,दहेज नहीं लेना चाहिए दहेज प्रथा समाप्त करने हेतु उन लोगों ने चंडालिन सास नाट्यकला दिखाकर लोगों को मन मोह लिया और ऐसा-ऐसा दृश्य दिखाया जैसे मानो रियल में ही ऐसा घटना घटा हो इस घटना को पादर्शित रूपी दिखाते हुए छात्राओं ने बताया कि हम लोग भी दहेज रुपी राक्षस को समाप्त करने के लिए माथे पर पगड़ी और कमर कस ली है हम लोग इसको डटकर सामना करेंगे।
इसके पश्चात खरौंधी झामुमो सचिव मिथिलेश राम एवं उप मुखिया सूर्य चौधरी के द्वारा बच्चों को हौसला जाहिर करते हुए नाटक कला प्रस्तुत करने वाले, देशभक्ति गीत नृत्य कला एवं भाषण करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर नवाजा गया ।
इस मौके पर मुखिया प्रमोद राम,उप मुखिया सूर्य देव चौधरी, झामुमो प्रखंड सचिव मिथिलेश राम,डॉ अजय चौधरी, शिक्षका चंचल कुमारी, रीमा कुमारी,पूजा कुमारी, पंकज कुमार विश्वकर्मा, पप्पू कुमार शाह, बाल संसद के सभी पदाधिकारी सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।