खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंंधी ( गढ़वा): प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरिया में गुरुवार को वर्ग 1एवं वर्ग 2 के छात्र -छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया। वहीं उपमुखिया सूर्यदेव चौधरी ने कहा की सभी बच्चें विद्यालय यूनिफार्म में ही प्रतिदिन आए उन्होंने कहा की सरकार द्वारा ठंड को देखते हुए गर्म कपड़ा का भी वितरण किया जा रहा है ताकी बच्चों को किसी प्रकार से विद्यालय आने में परेशानी न हो।वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष ठाकुर ने बताया की आज वर्ग 1एवं वर्ग 2के छात्र -छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया। उन्होंने छात्रों -छात्राओं के अभिभावकों से अनुरोध किया है वे अपने बच्चों को विद्यालय युनिफोर्म में ही प्रतिदिन भेजें। मौके पर उपमुखिया सूर्यदेव चौधरी, मनोज चौधरी, शिक्षक,जितू सिंह, मंदीप साह, संतोष मेहता, अवधेश प्रसाद यादव, जितेन्द्र शर्मा, अवधेश चौधरी,वार्ड सदस्य4 कबिता देवी, संतोष प्रसाद गुप्ता, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य का अध्यक्ष बैजू चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
177 total views, 1 views today