0 0
Read Time:4 Minute, 6 Second

सुनील कुमार की रिपोर्ट
भवनाथपुर। भवनाथपुर के टाउनशिप के डीएवी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ट शिक्षक श्री ओ पी सिंह ,श्री जे एस तिवारी श्री बी बी साहू ,श्री ब्रजेंद्र कुमार सिंह आदि शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर किया । सभी बच्चों नेअपने-अपने मॉडल के विषय में उपस्थितअभिभावकों शिक्षकों,शिक्षिकाओ तथा अन्य साथियों को अवगत कराया।इस मौके पर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया ।बच्चों को संबोधित करते हुए श्री ओपी सिंह ने कहा की इस तरह के आयोजन से विज्ञान के प्रति बच्चों में जिज्ञासा बढ़ती है तथा नए-नए अन्वेषण के क्षेत्र में बच्चेअग्रसर होते हैं ।विज्ञान शिक्षक श्री सूरज कुमार सिंह ने बच्चों को इस प्रदर्शनी से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी । श्री एनके चौधरी ने उपस्थितअन्य बच्चों को भी इस तरह के आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।श्री राजीव कुमार प्रभात कुमार वैभव कुमार विश्वकर्मा आदिशिक्षकों की सहायता सेबच्चों नेएक से बढ़कर एकमॉडल प्रस्तुत किया ।सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र इन सभी मॉडल्स में कक्षा 11वीं के युवराज के द्वारा निर्मित रोबोट रहा ।जिस रोबोट सेबच्चों नेअपने विद्यालय से संबंधित,अपने देश से संबंधित कई प्रश्न पूछे तथा वह रोबोट प्रश्न सुनते ही त्वरित उनका जवाब प्रस्तुत किया ।इस पूरे प्रदर्शनी कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार पांडे ने किया ।इस बीच विद्यालय के बच्चों तथा संगीत शिक्षक गणेश त्रिवेदी के द्वारा कई सुमधुर भजन भी प्रस्तुत किए गए । शिक्षक श्री संजय राय एवं श्री लालकमल द्विवेदी के द्वारा बच्चों के प्रत्येक मॉडल का ऑडियो वीडियो क्लिप बनाया गया तथा इसे यूट्यूब पर अपलोड किया गया ताकि अभिभावक भी देख सके ।वरिष्ठ वर्ग में युवराज गुप्ता को प्रथमसौरभ कुमार मिश्रा को द्वितीयहंसराज एवं कौशिक गुप्ता को तृतीय पुरस्कार तथा अदिति एवं उसके समूह को सान्त्वना लिए चुना गया ।कक्षा एल के जी से द्वितीय वर्ग में सान्वी मेहता ,गार्गी अनमोल चौबे, शिवन्या कुमारी इशिता प्रिया,अभिनंदन, अतुल, वरदान,रचितदेव पांडे,अतीक्ष कुमार द्विवेदी, श्रेयांश राज,अथर्व, आयुष कुमार सिन्हा तथा राजवीर को पुरस्कार हेतु नामांकित किया गया ।कक्षा 4से सातवीं तक में प्रकृति,शुभम पाठक ,वन्श ,आरुष कुमार दुबे, दिव्या सिंह, शौर्य एवं अंश कुमार रायको पुरस्कार हेतु चयन किया गया। इस मौके पर विद्यालय में श्री एके सिंह,बबलू प्रजापति ,वी.एस दुबे,प्रमोद कुमार ,लक्ष्मण कुमार,अजीत कुमार सिंह,शिक्षिका बबीता कुमारी,काजल दुबे,अंजलि,निधि,रंजना वर्मा, शशि बाला आदि शिक्षक उपस्थित थे।

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *