Read Time:1 Minute, 22 Second
विवेक मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ व पर्यटन स्थल में आयोजित मानस महायज्ञ के बीच अंतिम तीन कथा दिवसीय में पूरे पूरे दिन हजारों श्रद्धालुओं के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया। पंचायत व गांव गाड़ा खुर्द निवासी जीतेंद्र कुमार दुबे, पंचायत व गांव पतिला निवासी पंचायत के मुखिया सह कांडी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अमित कुमार दुबे व यहीं के कमला कांत पांडेय ने प्रति व्यक्ति प्रति दिन 60 किलो दूध, 25 किलो चावल, 25 किलो चीनी, दो किलो काजू, दो किलो किशमिश व 200 ग्राम इलायची समिति को प्रदान किया था। इसका खीर बनाकर श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया। इस दान के लिए समिति के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह, सचिव पं. मुरलीधर मिश्र व अन्य ने धन्यवाद दिया है।