उपायुक्त के निर्देशानुसार समाहरणालय में प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है; उसी के निमित्त आज दिनांक 8 मार्च 2022 को उपायुक्त श्री रमेश घोलप के कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन हुआ, जिसमें उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया।
इसी क्रम में मझिआंव थाना के टड़हे पंचायत की ग्रामीण जनता ने मनरेगा सहित पंचायती राज के अन्य योजनाओं में भारी अनियमितता से संबंधित शिकायत की। प्राप्त शिकायत को काफी गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने जांच दल गठित कर अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी गढ़वा को विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया। जनता दरबार में धुरकी प्रखंड में राशन डीलर द्वारा लाभुक का 2 माह का अंगूठा लगाकर, खाद्यान्न नहीं देने संबंधी जानकारी प्राप्त होने पर उपायुक्त ने उसे संज्ञान में लेते हुए उक्त राशन डीलर के विरुद्ध जांच कर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर को दिया। मौके पर कांडी सीएसपी दुकान में चोरी की घटना संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गढ़वा को दूरभाष पर निर्देश दिया गया कि उक्त मामले के संदर्भ में जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करें।
जनता दरबार में राष्ट्रीय राजमार्ग- 75 के निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की राशि से संबंधित आवेदन पर अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा- सह- जिला भू अर्जन पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए दिनांक 20 मार्च 2022 तक अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा विभिन्न अंचल कार्यालय में दैनिक पारिश्रमिक पर कार्यरत चालकों/ कर्मियों को भुगतान नहीं होने संबंधित शिकायत के आलोक में अपर समाहर्ता गढ़वा को अविलंब कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त अनुकंपा पर नियुक्ति, प्रधानमंत्री आवास, अतिक्रमण से संबंधित शिकायत सहित कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए, सभी आवेदनों को त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी ससमय जनहित में कार्यों का संपादन करें, ग्रामीणों को अनावश्यक परेशानी का सामना ना करना पड़े इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए। कार्य में अनावश्यक विलंब किए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। राशन डीलर के संबंध में बताया गया कि लाभुकों को राशन नहीं मिलने की शिकायत प्राप्त होने पर अविलंब जांच पर शिकायत सत्य पाए जाने पर संबंधित डीलर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
256 total views, 1 views today