Read Time:1 Minute, 11 Second
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा) : गर्मी अपने चरम पर है। दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गर्मी की बढ़ती तपिश के साथ ही प्रखंड में पेयजल की समस्या गहराने लगी है। ऐसे में लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या पेयजल की बनी हुई है। खरौंधी प्रखंड के कूपा पंचायत के ग्राम चौरिया सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा के समीप चापाकल विगत कई सप्ताह से खराब है जिससे यहां के स्थानीय ग्रामीणों एवं दुकानदारों सहित बाहर से आने वाले राहगिरो को पानी के लिए परेशानियों का समना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पीएचईडी विभाग से इस चापाकल को जल्द बनवाने का विभाग से अनुरोध किया है।मौके पर ग्रामीण अजय चौधरी, चंद्रमन चौधरी, हरिनंदन चौधरी सहित महिलाएं उपस्थित थे।
439 total views, 1 views today