खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी। भाकपा माले पूर्व प्रत्याशी बरूण बिहारी ने मजदूरी करने जा रहे ट्रेन से गिरकर मौत हुए मझिगावां पंचायत के सरहिया गांव निवासी शंभू पासवान के परिजनों से शनिवार को मुलाकात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने वर्तमान विधायक और सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा की पलायन के चलते हजारों नौजवान का प्रत्येक दिन पलामू के धरती और भवनाथपुर विधानसभा के विभिन्न गांव में बाहरी प्रदेशों से शवे आ रहा है अगर इसका कोई जिम्मेवार है तो यहां के वर्तमान विधायक भानु प्रताप शाही और सांसद हैं। लगातार तीन बार से विधायक रहने के बाद भी नौजवानों के साथ धोखा और झूठा वादा कर हमेशा सत्ता में आना और नौजवानों के जान से खेलना उनके फितरत में आ गया है ।कोई ऐसा गांव नहीं है ,कोई ऐसा प्रखंड नहीं है जहां प्रत्येक दिन हमारे भाइयों को एवं कमाने गए श्रमिकों का शव नहीं आ रहा है। अगर भवनाथपुर विधानसभा के अंदर फैक्ट्री इंडस्ट्री होता तो हमारे नौजवानों को जामनगर, गुजरात, हैदराबाद, चेन्नई नहीं जाना पड़ता। विधायक भानु प्रताप शाही ने भवनाथपुर के दो दो माइंस घाघरा और तुलसी दामर को बंद करने का काम किया है । जिससे पलायन और बढ़ा है ।
342 total views, 1 views today