विश्रामपुर पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
पलामू:पलामू लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बी डी राम की जीत पर विश्रामपुर में भाजपाइयों ने विजय जुलूस निकाला। जुलूस में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी भी शामिल हुये। जुलूस की शुरुआत ऐतिहासिक पंचमुखी मंदिर प्रांगण से हुआ। जहां श्री चंद्रवंशी ने पूजा-अर्चना भी किया। जुलूस मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। खूब अबीर गुलाल भी उड़ाया गया। कार्यक्रताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। जुलूस नगर भ्रमण करते हुए सोरडीह पहुंचा,जहां जुलूस सभा में तब्दील हो गया। सभा में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि यह जीत कार्यक्रताओं के कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। उन्होंने जीत का श्रेय विश्रामपुर-मझिआंव विधानसभा सहित पलामू की जनता को दिया। कहा कि पलामू लोकसभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। जुलूस में विधायक प्रतिनिधि रामचंद्र यादव,नगर मंडल अध्यक्ष बबन राम,पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष चौबे,विधायक प्रतिनिधि राजन पांडेय,महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण शर्मा,भाजयुमो अध्यक्ष अनुज चौधरी,समाजसेवी विजय कुमार रवि, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
