बिहार के तर्ज पर 13 माह का वेतन व अवकाश जैसी मांग को ले पुलिस कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया ड्यूटी
भवनाथपुर से सांवददाता जितेंद्र कुमार का रिर्पोट
भवनाथपुर के पुलिसकर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी किया। पुलिसकर्मी अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन का 9 मार्च से 14 मार्च तक का रूपरेखा तय कर लिया है।
प्रथम दिन वर्दी पर काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी किया। बताते चलें कि पूर्व से पुलिस कर्मियों को 18 दिनों का आकस्मिक अवकाश, 20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश का प्रावधान है तथा 13 माह का वेतन भी अनिवार्य है। जो बिहार सरकार द्वारा देय हो रहा है। परंतु झारखंड सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति अवकाश पर रोक लगा दी गई है। इसके खिलाफ राज्य भर के पुलिसकर्मी 20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश, पुरानी पेंशन, 8 घंटे ड्यूटी, वर्दी भत्ता व बिहार के तर्ज पर साप्ताहिक छुट्टी की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं।

Read Time:1 Minute, 31 Second