विवेक मिश्रा की रिपोर्ट
गढ़वा : जिले के कांडी बाजार से सटे हरिजन मुहल्ला के सैकड़ों लोगों ने पंचायत मुखिया विजय राम को आवेदन देकर कर्पूरी चौक से हरिजन मुहल्ला में बने पक्की नाली में जमा गंदा पानी व कचड़ा से भरे नाली की सफाई करवाने की मांग किया है। मुखिया को दिए आवेदन में सभी ने कहा है कि मुहल्ले में सड़क निर्माण के दौरान नाली का जो निर्माण हुआ है, वह गंदा पानी व कीचड़ से लबालब भरा हुआ है।नाली भरकर उसका पानी सड़क पर बह रहा है। उससे उठ रही सड़ांध से मुहल्ले में रहना लोगों का दूभर हो गया है। उक्त गंदगी कभी भी भयंकर बीमारी को जन्म दे सकती है। जबकि कई लोग नाली को कई जगहों पर भर दिया है जिसके कारण नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। रोक लगाने पर लोग मार पीट करने पर उतारू हो जाते हैं। आप अपने स्तर से नाली की सफाई बरसात से पूर्व कराने का कार्य करें।जिससे मुहल्ला के लोगों को इस गंदगी से छुटकारा मिल जाए।
उधर पंचायत के काचर गांव के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। चापाकल पानी की पूर्ति करने में नाकाफी हो रहा है।जिसके कारण गांव के ग्रामीणों ने पंचायत मुखिया विजय राम को आवेदन देकर एक यूनिट सोलर जलमीनार लगाने की मांग किया है। उन्होंने कहा है कि अत्यधिक गर्मी के कारण चापाकल से पानी निकालने में काफी मुश्किल हो रहा है। गांव के बीच मे घनी आबादी होने के कारण यहाँ पर एक सोलर जलमीनार लगाना अति आवश्यक है। इस विषय में मुखिया विजय राम ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि बहुत जल्द काचर गांव में सोलर जलमीनार का अधिष्ठापन किया जाएगा। उधर हरिजन मुहल्ला में स्थित नाली का भी सफाई किया जाएगा। मुखिया को आवेदन देने वालों में प्रभु नारायण, मखोला देवी, बिरजू राम, विशाल कुमार, पंकज पासवान, मिना कुंवर, शोभा देवी, मोहम्मद शोयब अली, सिराजुद्दीन, सेराज अली, इस्लामुद्दीन, कमलेश सिंह, विजय कुमार इसराइल रजक सहित सैकड़ों लोगों का नाम शामिल है।
59 total views, 1 views today