भवनाथपुर से सांवददाता जितेंद्र कुमार का रिर्पोट
सेल भवनाथपुर तुलसीदामर डोलोमाइट खदान समूह के सीएसआर विभाग के द्वारा माइंस अस्पताल के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का बुधवार को समापन हो गया. ऑपरेशन शिविर के समापन के अवसर पर टाउनशिप स्थित विधायक भानु प्रताप शाही के आवास पर गुरूवार को चिकित्सक एवं उनकी टीम को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया .इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने चिकित्सक व साइ नेत्र चिकित्सालय कटक की टीम को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर भाजपा नेता भगत दयानंद यादव ने कहा कि विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा शुरू किया गया निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आज निरंतर जारी है .और इस शिविर के माध्यम से हजारों गरीब असहाय वृद्व को आंखों की रोशनी लौटाई गई हैं। चिकित्सक उनकी टीम के सहयोग से वृद्ध जो इस दुनिया के रंगीनियो को नहीं देख पा रहे थे आज उनकी आंखों की रोशनी लौटी है और सभी लोग खुश हैं। चिकित्सक उनकी टीम ने विधायक जी और उनके नेताओं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि हम लोग कई शिविर में गए हैं लेकिन जो सम्मान विधायक जी के द्वारा मिला है उसे हम लोग काफी खुश हैं इस अवशर पर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश यादव संजय यादव विपिन चौबे विनय चौबे भानु गुप्ता सहित अन्य नेता लोग उपस्थित थे।
257 total views, 1 views today