खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी। प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष सह कुपा पंचायत मुखिया प्रमोद राम ने अपने कार्यकालों को दुसरा वर्षगांठ के रुप में मनाया। मुखिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना कर तथा फिता काटकर किया। मुखिया प्रमोद राम ने कहा की यह कुपा पंचायत का जनता का अपार आशिर्वाद है की हम अपने कार्यकाल को अच्छी से निर्वहन कर रहा हूं।इसी का देन है की हम आज आप सभी के बीच अपने कार्यकाल को दूसरा वर्षगांठ के रुप में मना रहे हैं।और आगे भी हम विकास की किरणों को कुपा पंचायत के आम अवाम तक पहुंचाने का काम करेंगे।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमें गढ़वा जिला के मशहूर गायक कमलेश बिहारी एवं नृत्यको द्वारा कार्यक्रम को एक से एक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। लोगों ने कार्यक्रम का भरपुर आनंद उठाया।
मौके पर उप मुखिया सूर्यदेव चौधरी,आजसू प्रवक्ता सह पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी, मनोज चौधरी, धनवंत प्रसाद गुप्ता,अनुज चौधरी , शंकर प्रसाद गुप्ता, विद्याधर चौधरी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
195 total views, 1 views today