अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। प्रखंड सह अंचल कार्यालय रमना के सभागार में शनिवार को विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया।आयोजित शिविर में विभिन्न समस्याओं के निराकरण के कुल 79 आवेदन दिया जिसमें मौके पर दो आवेदनों को निस्पादित किया गया।शेष 77 आवेदन संबंधित विभाग और कर्मीयों को अग्रसारित करते हुए जांचोप्रांत कार्रवाई का निर्देश दिया गया।इसके पहले प्रमुख करुणा सोनी,जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार,सीओ बासुदेव राय ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर शिविर का उद्घाटन किया।संजय कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा है कि लोगो को सरकारी सुविधाए हर हाल में सुलभ हो तथा मौके पर समस्याओं का सामाधान हो सके।शिविर में सर्वाधिक जमाबंधि अपडेसन के 49 आवेदन प्राप्त हुए वही आँन लाईन दाखिल खारिज के 17,भू अभिलेख त्रुटी निवारण के 6, भूमि विवाद,भूमि नामांतरण तथा अन्यान के दो-दो आवेदन व लगान वसूली के एक मामल प्राप्त हुआ।इस अवसर पर उप प्रमुख खजीदा बीबी,मुखिया दुलारी देवी,सीआई राजकुमार सिंह,राजस्व कर्मचारी सीताराम बड़ाईक,रामरक्षा सिंह,आलोक कुमार,जितेद्र कुमार,कुंदन ठाकुर,मोहन कुमार, अशोक सिंह सहीत कई लोग उपस्थित थे

Read Time:1 Minute, 59 Second