आजसू पार्टी के राज्य व्यापी आंदोलन के तहत शनिवार को गढ़वा नगर परिषद कार्यालय भवनाथपुर एवं खरौंधी प्रखंड कार्यालय पर हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर परिषद कार्यालय के कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष दीनदयाल पासवान ने किया जबकि खरौंधी प्रखंड कार्यालय में हल्ला बोल कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरखनाथ चौधरी ने किया इसके साथ ही भवनाथपुर प्रखंड कार्यक्रम की अध्यक्षता रवींद्रनाथ शर्मा ने किया। तीनों कार्यालयों पर पार्टी के कार्यकर्ता हाथ में झंडा लिए हुए राज्य की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पैदल यात्रा करते हुए कार्यालय तक पहुंचे भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 11 सूत्री मांग पत्र संबंधित पदाधिकारी को सौपा गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार हर मोर्चे पर विफल है। इसलिए झारखंड में सरकार को बदलने का समय आ गया है कार्यकर्ता कमर कस तैयार रहें। राज्य के गरीब गुरबा जनता का एक भी किसी भी कार्यालय में काम नहीं हो रहा है सरकार मंत्री विधायक जिला प्रशासन कान में तेल डालकर के सो रहे हैं। नगर मंडल अध्यक्ष दीनदयाल पासवान ने कहा कि गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में नक्शा बनाने के नाम पर लाखों के वसूली हो रही है। अबुआ आवास के नाम पर भी पैसा तसीला जा रहा है ऐसे में जनता अपना खून पसीने की कमाई घूसखोरी में देने पर दिवस है। झारखंड के सरकार गूंगी बहरी हो चुकी है । इस सरकार में जनता कोई उम्मीद नहीं कर सकती है इसलिए आजसू पार्टी हल्ला बोल कार्यक्रम चला रही है। पार्टी के केंद्रीय सचिव गुप्तेश्वर ठाकुर ने कहा कहा कि सरकार चुनाव पूर्व किए हुए एक भी वादों को पूरा नहीं किया जनता को परेशान करना शुरू कर दिया ध्यान भटकाने के लिए साधारण प्रमाण पत्र राशन पेंशन जमीन संबंधित कानून में गरीबों को उलझा कर रख दिया है। नगर मंडल सचिव रतन केसरी ने कहा कि इस सरकार में बिना चढ़ने का गरीबों का कोई काम नहीं हो रहा है इसलिए लूट और झूठ की सरकार को जनता उखाड़ फेंकने के लिए भी तैयार है।
इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय सचिव चंपा देवी, केंद्रीय सचिव उमाकांत तिवारी, केंद्रीय सदस्य नंदू ठाकुर, केंद्रीय सदस्य इश्तियाक रजा, पार्टी के जिला प्रधान सचिव त्रिपुरारी सिंह युवा आजसू के प्रदेश संयोजक रविंद्र नाथ ठाकुर, मुख्य जिला प्रवक्ता राकेश शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष आशीष जायसवाल, जिला सचिव इंदल बैठा, जावेद खान अशोक सोनी रविंद्र जायसवाल उपस्थित थे।
147 total views, 1 views today