गढ़वा प्रखंड के जोबरईया ग्राम निवासी संजय राम 47 वर्ष जो गुर्दा रोग से पीड़ित हैं और उनका हीमोग्लोबिन 4 ग्राम था परिजनों ने युवा समाजसेवी सह युवा आजसू के प्रदेश संयोजक रविंद्र नाथ ठाकुर से ब्लड व्यवस्था करने का आग्रह किया युवा समाजसेवी रविंद्र नाथ ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर मरीज का हाल-चाल लिया एवं युवा रक्तबीर जो एक नियमित रक्तदाता है इकबाल अंसारी से रक्तदान करने का आग्रह किया इकबाल ने तत्परता दिखाते हुए ब्लड बैंक पहुंचकर मरीज के लिए अपना एक यूनिट ए पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया मरीज को अभी एक यूनिट ब्लड की और आवश्यकता है युवा समाजसेवी सह युवा आजसू के प्रदेश संयोजक
रविंद्र नाथ ठाकुर ने कहा कि युवा पीढ़ी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए पहले से काफी जागरुकता युवाओं में आई है ब्लड की कमी से किसी की जान नहीं जानी चाहिए
151 total views, 1 views today