0
0
Read Time:52 Second
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी(गढ़वा):खरौंधी पुलिस ने सोमवार को पोक्सो एक्ट के एक अभियुक्त राहुल पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की खऱौंधी थाना कांड संख्या 55/2024, दिनांक- 14.07.2024 धारा- 65 (1) B.N.S 2023 एवं 6 पोक्सो एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त राहुल पासवान, पिता- स्व0 प्रयाग पासवान , ग्राम खरौंधी, थाना- खरौंधी, जिला- गढ़वा को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
265 total views, 1 views today