Read Time:1 Minute, 18 Second
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट।
घायल को खरौंधी के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए गढ़वा रेफर किया गया। घटाना गुरुवार की रात्रि की है। घटना खरौंधी थाना क्षेत्र के बैतरी मोड के समीप हुआ। घायल युवक की पहचान सिसरी पंचायत के अंधरी टोला का युवक उमेश सिंह पिता नारायण सिंह के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक भवनाथपुर से खरौंधी जा रहा था। मोटरसाइकिल इतना तेज था की अनियंत्रित हो गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को टेंपू से खरौंधी हॉस्पिटल में ले गए । उसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। गढ़वा पलामू लातेहार की खबरों के लिए गढ़वा दृष्टि यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।