Read Time:1 Minute, 15 Second
विवेक मिश्रा की रिपोर्ट
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेतो से चल कर मुसलमान भाई लोग ने पंचायत खुटहेरिया के गाओ कुशहा फील्ड पर आज 17 जूलाई को देश भर में प्रेम मोहब्बत भाईचारा के साथ मना मुहर्रम ,आज 10 वीं मुहर्रम को हज़रत मुहम्मद साहब के नवासे इमामे हुसैन ने इस्लाम को बचाने के लिए शहीद हो गए थे , और उन्होंने दुनिया वालों को पैगाम देकर गए थे की हम सच्चाई के बचाने के लिए सर कटा सकते है लेकिन सर झुका नहीं सकते और वही पे कुछ सेतो के व कुछ खुटहेरिया के मुसलमान भाई लोग ने आपश पे मिलकर प्रेम पूर्वक भाईचारा निभाते हुए गदका खेलकर मुहर्रम की शुभकामनाए दी और सभी को प्रेम सद्भाव से त्योहार मनाने के लिए अपील की। मुहर्रम शांति पूर्ण तरीके से मना
155 total views, 1 views today