अनुमण्डल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। मुहर्रम का त्योहार दुनिया मे सच्चाई और अच्छाई का प्रतीक है। उक्त बातें पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अनंत प्रताप देव् ने मड़वनिया पंचायत भवन के समीप मुहर्रम के अवसर पर आयोजित मिलनी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज मे शांति और प्रगति को बढ़ावा मिलेगा। झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि इमामे हुसैन ने धर्म नही बल्कि इंसानियत की रक्षा के लिए कर्बल्लाह के मैदान मे अपनी कुर्बानी दी थी। ऐसे में मुहर्रम अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है। जिप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि मुहर्रम हमे मानवता,न्याय एवं समता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि यह कार्यक्रम हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल है। इस प्रकार के आयोजन से आपसी भाईचारा और अधिक मजबूत होगा। इस दौरान लोगो ने परम्परागत हथियारों से एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। मौके पर पूर्व प्रमुख मृत्युंजय सिंह,थानेदार अशफाक आलम,रमना पंसस सीता देवी,,रमना मुखिया दुलारी देवी,मड़वनिया मुखिया,स्वीटी वर्मा,समाजसेवी अजित सोनी,अनुज चन्द्रवंशी,वीरेंची पासवान,रमेश रवानी,पिंटू पांडेय,रोहित वर्मा,हरिचन्द यादव,चंदन पाल के अलावे मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के खुर्शीद अंसारी,अनवर अंसारी,जाकिर अंसारी, असमुद्दीन अंसारी, अफजल अंसारी,सूबेदार अंसारी,तबरेज आलम,हैदर अंसारी,हारून अंसारी,आलमगीर अंसारी,जुल्फिकार अंसारी, फैजल अंसारी,अलीजान अंसारी,नेजाम अंसारी एवं सहित बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे।
106 total views, 2 views today