पलामू लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णु दयाल राम ने भवनाथपुर में औद्योगिक नगरी के लिए लोकसभा में अपनी बात रखी
इसे लेकर भवनाथपुर व्यवसायिक संघ के सदस्यो ने आभार व्यक्त किया है
साथ ही कहा की इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनने से भवनाथपुर क्षेत्र ही नहीं पूरे गढ़वा जिला विकसित हो जाएगा, इसके बनने से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा इसका प्रभाव यहां पर बाजार में भी देखने को मिलेगा | अभी व्यवसाय की ऐसी स्थिति है कि लोग अपना व्यवसाय छोड़कर पलायन करने को मजबूर होते जा रहे हैं
इंडस्ट्रियल कॉरिडोर लग जाने से लोगों की आय बढ़ेगी और आय बढ़ने से उनकी ज़रूरतें पूरी होगी
सांसद बीडी राम ने संसद में जैसा बताया कि झारखंड सरकार भवनाथपुर से बोकारो स्थानांतरित करने में पूरी कोशिश में है जबकि किसी भी उद्योग की मूलभूत चीज भवनाथपुर में उपलब्ध है
भवनाथपुर में 1180 हेक्टेयर जमीन है जबकि बोकारो में लगभग 700 हेक्टेयर ही जमीन उपलब्ध है
भवनाथपुर व्यवसायिक संघ ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही से आग्रह किया कि आप इस मामले को विधानसभा में पूरजोर तरीके से उठाकर भवनाथपुर में औद्योगिक कॉरिडोर स्थापित करें साथ ही पलामू लोकसभा अंतर्गत सभी विधायक आलोक चौरसिया, रामचंद्र चंद्रवंशी, शशि भूषण मेहता, झारखंड सरकार में मंत्री मिथलेश ठाकुर एवं अन्य से भी आग्रह किया कि इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पूरे पलामू प्रमंडल की जनता के लिए आवश्यक है
भवनाथपुर व्यवसायिक संघ के सदस्यों ने बताया कि भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने लोकसभा चुनाव के दौरान बातचीत के क्रम में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर मामले को सदन में रखने की बात की थी संघ के सदस्यों ने कहा की इंडस्ट्रियल कॉरिडोर हम सभी के लिए भी सही है और इस क्षेत्र के विधायक और मंत्री के लिए भी सही रहेगा
मौके पर भवनाथपुर व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष नीतीश कुमार, सचिव नवल किशोर प्रसाद, उपाध्यक्ष अवध किशोर गुप्ता, विवेक गुप्ता, सत्येंद्र सेठ, संजय गुप्ता, राजू सेठ, सोनू चौबे, उदय गुप्ता, नंदू विश्वकर्मा, अजय साह, शशि भूषण शर्मा, दुर्गेश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

Read Time:3 Minute, 19 Second