0
0
Read Time:1 Minute, 1 Second
परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू । जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत डगरा पंचायत के रायबार सहित कई बालू घाटों पर हो रहे अवैध बालू परिवहन पर रोक लगाने के लिए नौडीहा बाजार सीओ शोभम बेला टोपनो मैडम एवं थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी के द्वारा जेएसबी मशीन से ट्रेंच खोदकर रास्तों को अवरूद्ध किया गया ताकि अवैध बालू के परिवहन ना हो सके , अब देखना होगा कि प्रशासन के द्वारा अवैध बालू परिवहन के रोक के लिए की गए यह ट्रेंच का कितना सार्थक साबित होता है ,बालू की परिवहन के लिए प्रशासन के द्वारा किए गए यह ट्रेंच खोदाई से बालू माफिया में हड़कंप मचा है।
91 total views, 2 views today