13 वी झारखंड राज्य ओपन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024
झारखंड राज्य एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में 13वीं झारखंड राज्य ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 13 से 14 अगस्त 2024 तक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स चंदनकेयारी बोकारो में किया गया है इस प्रतियोगिता में किसी भी संस्था या क्लब के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनकी जन्मतिथि 10 अगस्त 2024 तक 18 वर्ष से उपर होनी चाहिए कोई भी प्रतिभागी किसी भी दो इवेंट में भाग ले सकता है l प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए₹400 पार्टिसिपेशन शुल्क के रूप में प्रतियोगिता स्थल पर जमा करना अनिवार्य हैl
इस प्रतियोगिता के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी यूआईडी नंबर अनिवार्य है बिना यूआईडी के प्रतियोगिता में भाग नही ले सकते है l गढ़वा जिला से चयनित प्रतिभागी दिनांक 12 अगस्त 2024 को चंदन कियारी बोकारो के लिए प्रस्थान करेंगेl इस प्रतियोगिता के लिए इवेंट्स इस प्रकार हैं 100 मी, 200 मीटर 400 मी ,800 मी ,1500 मी ,5000 मी ,10000 मी ,110 मी हर्डल ,400 मी हर्डल ,हाई जंप ,लॉन्ग जंप ,शॉट पुट ,डिस्कस थ्रो जैवलिन थ्रो ,चार गुना 100 मीटर रिले ,एवं 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग l प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए गढ़वा जिला एथलेटिक संघ के सह सचिव सुशील कुमार तिवारी जिनका मोबाइल no 7461906890 एवं कोषाध्यक्ष अजयकांत जिनका मोबाइल नंबर 620 10 73 740 से संपर्क कर सकते हैं lराज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को एथलेटिक संघ द्वारा सम्मानित किया जाएगाl साथ ही साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिताओं में जाने का मौका प्राप्त होगाl जो भी जो भी इससे प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वह अपना नाम पिता का नाम जन्म तिथि यूआईडी एवं इवेंट्स नाम के साथ उपर्युक्त फोन नंबर से संपर्क कर एंट्री कर सकते हैं एंट्री करने की अंतिम तिथि झारखंड राज्य एथलेटिक संघ द्वारा 8 अगस्त 2024 निर्धारित है l उपर्युक्त जानकारी गढ़वा जिला एथलेटिक संघ के सचिव आलोक मिश्रा ने दी l
134 total views, 1 views today