परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू। जिले के पुलिस महानिरीक्षक पलामू के निर्देशानुसार नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज है। चारों वारंटियों इस प्रकार है नागेन्द्र शर्मा पिता तपेश्वर शर्मा ग्राम सरईडीह टोला रघुनीडीह थाना नौडीहा बाजार पलामू , राजेंद्र शर्मा पिता स्व,जुगेशवर शर्मा ग्राम सरईडीह टोला रघुनीडीह थाना नौडीहा बाजार पलामू , इनके विरुद्ध नौडीहा बाजार थाना मे कांड संख्या 43/2023 दर्ज जो बहुत दिनों से ये दोनों फरार चल रहे थे वहीं अफताब अंसारी पिता फारुक अंसारी ग्राम शाहपुर थाना नौडीहा बाजार पलामू , फारूक अंसारी पिता सुराब मियां ग्राम शाहपुर थाना नौडीहा बाजार पलामू में दोनों के विरुद्ध नौडीहा बाजार थाना में कांड संख्या 55/2021 दर्ज था जो बहुत दिनों से न्यायालय से फरार चल रहे थे वैसे फरार चल रहे वारंटियों को वरीय पुलिस पदाधिकारी ने समकालीन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नौडीहा बाजार थाना प्रभारी ने नौडीहा थाना अंतर्गत से वैसे चार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।