0 0 Share Read Time:2 Minute, 35 Second गढ़वा के विकास का पहिया अब रुकने वाला नहीं है : मंत्री मिथिलेश 9 करोड़ की लागत से होगा सड़क का निर्माण गढ़वा : गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में नौ करोड रुपए से अधिक की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा। गढ़वा प्रखंड में एनएच 343 से बीरबंधा तक 10.25 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण नौ करोड़ 4 लाख 19 हजार नौ सौ रुपए की लागत से होगा। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने वाली इस सड़क की स्वीकृति झारखंड सरकार ने प्रदान कर दी है। जानकारी देते हुए गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि शीघ्र ही निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए यह अति महत्वपूर्ण योजना है। इस सड़क के निर्माण से एक दर्जन से अधिक गावों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इस सड़क की स्थिति काफी जर्जर थी। लंबे समय से क्षेत्र के लोग इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे। उन्होंने इस सड़क का बेहतर निर्माण करने का वादा किया था। वह वादा आज पूरा हो गया है। मंत्री ने कहा कि विकास विरोधी लोग चाहे जितनी भी ताकत लगा ले, यहां की जनता के आशीर्वाद से गढ़वा के विकास का पहिया रुकने वाला नहीं है। जनप्रतिनिधि को कार्य करने की यदि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो विकास में कोई भी बाधा आड़े नहीं आ सकती है। गढ़वा की जनता को भी अपने क्षेत्र में विकास के लिए हमेशा साथ खड़ा रहना होगा। उन्होंने कहा कि गढ़वा के अधिकतम क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों की जगह बेहतर सड़क का निर्माण किया जा चुका है। शेष बचे हुए सड़कों का भी निर्माण कार्य शीघ्र ही किया जाएगा। 185 total views, 1 views today Share Love Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author navneetkumar27828 Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Post navigation अवैध निकासी: सीएसपी संचालक पर धोखाधड़ी कर 4 हजार की निकासी का आरोप *शिक्षको की कमी के कारण हो रहे बच्चों की शिक्षा में प्रतिकूल असर के मद्देनजर गढ़वा जिले सहित राज्य के सभी उत्कृष्ट और आदर्श विद्यालयों में शिक्षा विभाग अविलंब योग्य शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति/पदस्थापन करना सुनिश्चित करें : सुशील कुमार*