*नहर में भारी मात्रा में फेंका हुआ मिला दवा, क्षेत्र में फैल गई सनसनी*
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार के रिपोर्ट
बायी बाकी नहर के तेज बहाव में आयरन फोलिक एसिड सिरप फेंका हुआ पाया गया जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
आपको बताते चले की यह फोलिक एसिड सिरप नहर में फेंका गया था जो पानी की तेज बहाव में बह रहा था जिसे देख पातागड़ा के ग्रामीण आपस में चर्चा करने लगे कि यह क्या चीज पानी में बह रहा है तत्काल वहां पर बैठे लोगों ने कुछ लड़को को बोला देखो क्या चीज बह रहा है तत्काल दो लड़के छलांग लगाकर तीन पेटी दवा निकालने में सफल रहे। बाकी पेटी नहर में संध्या ग्राम की ओर बहता हुआ चला गया। पानी से पेटी निकलने के दौरान पेटी फट गया था।
बताया गया कि आयरन का सिरप 60 एमएल में लगभग 300 क्वांटिटी में है जिसे एक वर्ष से पांच वर्ष के बच्चों के बीच वितरण करना है।
ग्रामीणों ने विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है
लोग बताते हैं कि इस तरह से खुले में दवा फेंकने से पर्यावरण तथा जीव जंतु के लिए खतरनाक हो सकता है,एक तरफ बड़ी संख्या में लोग दवा की कमी के लिए जूझ रहे हैं तो दूसरी तरफ बड़ी संख्या में दवा फेक जा रहा हैं आखिर ऐसी चीजों पर नकल कसने वाली व्यवस्था कहां सो रही थी? जब दावा को नहर में फेंका जा रहा था।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने दवा को जप्त कर थाना ले गये।
323 total views, 1 views today