Read Time:1 Minute, 16 Second
झुमरीतिलैया के पास मालगाड़ी में आग लगने की घटना घटित हुई है। दिल्ली हावड़ा रूट पर कोडरमा से गया की ओर जा रही एक कोयला लोड मालगाड़ी के 3 बोगी में धुआं निकलने की खबर से रेलवे में अफरा-तफरी मच गई। पोर्टर ने सोमवार की सुबह तीन बजे धुंआ निकलते देखा और ऑन डयूटी स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी।जिसके बाद उन्होंने तत्काल फायर बिग्रेड कोडरमा को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक एसटीपीसी ट्रेन गिरीडीह लाइन से कोडरमा होते हुए गया के रास्ते उत्तर प्रदेश जा रही थी. धुआं के कारण डाउन लाइन में एक घंटे तक पावर ब्लॉक लिया गया. इस वजह से डाउन लाइन में कई ट्रेनें प्रभावित हुई. वही नौ बजे उस ट्रेन को डीडी लाइन ले जाया गया, ताकि अन्य बोगियों में धुआं जो निकल रही है, उसे बुझाया जा सके। काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
204 total views, 1 views today